अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी शहर अहमदाबाद में स्थित ‘द न्यू लकी रेस्टोरेंट’ को देखकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं ये कोई कब्रिस्तान तो नहीं है। लेकिन यह बहुत पुराना रेस्टोरेंट है। लगभग पांच दशक पुराने इस ‘द न्यू लकी रेस्टोरेंट’ के 45 साल पुराने ग्राहक बताते हैं कि जब उन्होंने यहां आना शुरू किया था, तब सिर्फ चाय की एक छोटी सी दुकान हुआ करती थी।